उत्तराखंड

ऋषिकेश: तेज स्पीड से आते वाहन को बचाने के चक्कर में टेंपो ट्रैवलर और जेसीबी की टक्कर, महिला समेत चार लोग घायल

ऋषिकेश 17 मार्च।  ऋषिकेश में आज तड़के तड़के मनसा देवी फाटक के पास एक टेम्पो ट्रेवलर जेसीबी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक महिला समेत चार अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह  3.50 बजे की घटना है। दिल्ली से दो परिवार ऋषिकेश आ रहे थे यहां से औली जाना था सभी को घूमने। एक टेंपो ट्रैवलर जिसका नंबर UP22AT 4840  था कि अचानक मनसा देवी फाटक के पास वह एक तेज स्पीड में वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़े जेसीबी से टकरा गया।  जिससे टेंपो ट्रैवलर में सवार  रमेश चन्द्रा (76), दीपक मोदी 43 वर्ष, अर्चन मोदी 15 वर्ष और चेतना पत्नी दीपक मोदी घायल हो गए।ड्राइवर को हल्की हाथ में चोट लगी है।लेकिन वह हॉस्पिटल नहीं गया।

रायवाला 108 एम्बुलेंस को तुरंत जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंची और एम्स में भर्ती कराया गया चारों घायलों को। वहीं, 108 स्टाफ में EMT अनुज प्रसाद और पायलट शैलेन्द्र रहे मौजूद। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *