रुड़की। पुलिस ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर न्यायालय के आदेश के बारे में जानकारी दी। एसओ संजीव थपलियाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज के बारे में बताया। इस अवसर पर पहल सिंह सैनी, राव कुर्बान अली, रामकुमार वर्मा, शाहरुख, ओमपाल, दारा सिंह, संदीप तेजपाल, आराध्य त्यागी, सत्तार, सलमान, विपिन कुमार, हाकम सिंह, मनोज रावत, संजय पूनिया, मोहित खंतवाल, भावना पंवार आदि मौजूद रहे।