गैंगेस्टर यशपाल तोमर के राइट हैंड धीरज दिगानी ने किया मेरठ कोर्ट में एक केस में आत्मसमर्पण
देहरादून गैंगस्टर यशपाल तोमर पर पुलिस के शिकंजा कसने के मामले में बड़ा मोड़ तब आ गया, जब उसके राइट हैंड धीरज दिगानी ने मेरठ की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उत्तराखंड में यह 10 हज़ार रुपये इनामी अपराधी वॉंटेड की लिस्ट में था, जिस पर भू माफिया संबंधी केस चल रहे थे। हरिद्वार में एक ज़मीन के मामले में दिगानी लंबे समय से फरार बताया जाता है। वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ का कहना है कि दिगानी ने गिरफ्तारी के डर से यूपी में सरेंडर किया है।
उत्तराखंड में यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 153 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ज़ब्त किया गया था। यही नहीं, तोमर को देश के भूमाफिया और गैंगस्टरों में जोड़ने की कवायद भी की जा रही है। इसी बीच, तोमर के राइट हैंड कहे जाने वाले दिगानी का सरेंडर महत्वपूर्ण हो गया है। असल में, तोमर के खिलाफ 2020 में दिल्ली निवासी गिरधारी चावला और उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमले का एक मामला बताया जा रहा है, जिसमें दिगानी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था।