निरीक्षण में पांच कर्मचारी गायब मिले
भगवानपुर। उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने गुरुवार को तहसील भगवानपुर, रजिस्टार ऑफिस, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, पूर्ति निरीक्षक, नगर पंचायत कार्यालय, उद्यान सचल दल केंद्र के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील के पांच कर्मचारी गायब मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में अफरा तफरी मची रही। एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।