निशुल्क राशन न देने पर डीलर को घेरकर किया हंगामा
रुड़की। खड़ंजा गांव में राशनकार्ड पर निशुल्क मिलने वाला सस्ते गल्ले का गेहूं, चावल न बांटने से नाराज ग्रामीणों ने राशन डीलर को घेरकर हंगामा काटा। डीलर का कहना था कि इंटरनेट न चलने से निशुल्क राशन नहीं बांटा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
लक्सर ब्लॉक के खडंजा कुतुबपुर में फिलहाल राशन की दुकान किसी के नाम आवंटित नहीं है। यहां राशन वितरण का वैकल्पिक काम गिद्धावाली (खानपुर ब्लॉक) के डीलर सतीश के पास है। शुक्रवार को डीलर गांव में राशन बांट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक डीलर पैसों के बदले मिलने वाला राशन तो दे रहा था, पर एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना) के सफेद राशनकार्ड पर तथा अंत्योदय योजना के गुलाबी राशनकार्ड पर प्रति यूनिट मुफ्त आने वाला दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल देने से मना कर रहा था। इसे नाराज ग्रामीणों ने डीलर को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि डीलर ने जानबूझकर महीने के आखिरी सप्ताह में राशन उठाया है। अब महीने में महज तीन दिन बचे हैं, फिर भी वितरण में देरी की जा रही है, ताकि इसमें एक चौथाई कार्ड पर राशन देने के बाद बाकी बचा हुआ राशन महंगी दरों पर बाजार में ब्लैक किया जा सके। उधर, राशन डीलर का कहना था कि पैसों वाला राशन ऑफलाइन दिया जा रहा है। पर मुफ्त राशन ऑनलाइन ही दिया जा सकता है।