प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार, चार फरार
रुड़की। पुलिस ने बंदरजूड़ में साठ किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की बंदरजूड़ गांव में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने आबिद पुत्र नवाब निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि बरामद मांस अपने ही गांव के मोहल्ड़ उर्फ सत्तार पुत्र सद्दीक से खरीदा था। जिसके बाद मोहल्ड़ उर्फ सत्तार पुत्र सद्दीक निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला को बन्दरजूड़ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बचे हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं, अमानतगढ़ सोनाली नदी के पास आसकिन पुत्र फैजान निवासी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला को 100 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकसी के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है। आसकिन ने बताया गया कि इरफान एवं शैबान पुत्रगण शेर अली निवासी अमानतगढ़ के साथ मिलकर गोकसी की घटना की गई है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, उपनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, बृजेश कुमार, हरि सिंह, विजय सिंह, विनोद कुमार, अखिलेश तिवारी शामिल थे।