सुल्तानपुर जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 11 हजार डोज पहुंची, 123 स्थानों पर शिविर लगाकर किया जाएगा वैक्सीनेशन
सुल्तानपुर। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की करीब 11 हजार डोज पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 11 हजार बूस्टर डोज मिली हैं। बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले के सीएचसी समेत 123 स्थानों पर मेगा शिविर लगाए जाएंगे। इनमें अखंडनगर में 19 स्थान, बल्दीराय में 11, भदैंया में 10, धनपतगंज में चार, दोस्तपुर में 10, जयसिंहपुर में 19 स्थानों पर वैक्सीन लगेगी।
कादीपुर में चार, करौंदीकलां में चार, कूरेभार में छह, कुड़वार में 12, लंभुआ में चार, मोतिगरपुर में पांच और पीपी कमैचा में सीएचसी समेत तीन स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। महिला अस्पताल, कांशीराम कॉलोनी पीएचसी व करौंदिया पीएचसी पर भी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।