उत्तराखंड

खानपुर थाना पुलिस ने पकड़े नकली नोट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने वाले दो शातिर

रुड़की। खानपुर थाना पुलिस ने एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य करते हुए सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने वाले दो शातिरो को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम को इनके पास से हजारों रुपए के नकली नोट समेत उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नकली नोटों को चलाया करते थे।

एसपी देहात कार्यालय पर उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने वाले दो शातिरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि खानपुर थाना पुलिस मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को एक क्विड कार सामने से आती हुई दिखाई दी जिस पर पुलिस ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गए जिस पर पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और पुलिस ने जब उनकी चेकिंग की तो उनके पास से सो सो के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस पूछताछ उन्होंने ने अपना नाम कुर्बान उर्फ लालू निवासी सलेमपुर बताया है और दूसरे ने अपना नाम मनोज निवासी झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश बताया है।

कुर्बान ने बताया कि उसने अपने घर में स्कैनर और प्रिंटर रख रखा है और इन्हीं के माध्यम से वह सो सो के नकली नोट बनाता है और मनोज के साथ मिलकर बिजनौर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में जाकर इन्हें चलाता है। उन्होंने बताया ग्रामीण इलाकों में इतनी आसानी से नोट चल जाते हैं और किसी को कोई शक भी नहीं होता। पुलिस टीम को उनके पास नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। दोनों साथियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई/चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर नवीन चौहान, एसआई विकास रावत, जोहर सिंह, कॉन्स्टेबल अरविंद रावत, सुधीर कुमार, कुलदीप व होमगार्ड आनंदपाल आदि शामिल थे।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *