बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को थाने से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। बीती 10 फरवरी की रात 12:15 बजे बहादराबाद-धनोरी रोड पर बारातियों के ऊपर चालक ने 31 लोगों को रौंद डाला था।
इसमें एक युवक सागर की मौके पर मौत हो गई थी। चार लोग हायर सेंटर रेफर किए गए थे। जबकि 27 लोग अलग-अलग अस्पतालों से इलाज कराकर घर लौट गए थे। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता सुखपाल पुत्र रामू निवासी रायसी कोतवाली लक्सर की शिकायत पर राकेश कुमार पुत्र रघुबीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर थाने से गिरफ्तार कर कोर्ट में भेजा जा रहा है।