बिजली के खंभे में करंट आने से गौवंश की हुई दर्दनाक मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व नगर मंत्री
अलीगढ़। रोड़ मंडी समिति में बिजली के खंभे में करंट आने से एक गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई , जिसकी सूचना प्रवीण वार्ष्णेय द्वारा भाजपा के पूर्व नगर मंत्री व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी गई। गुलाटी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए, वहां के लोगों ने गुलाटी को बताया कि कल भी इसी बिजली के खम्भे में करंट आने एक नंदी बाबा की चिपककर मृत्यु गई थी। गुलाटी ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप की और मौके बुलाया, जिससे आगे के लिए इस खंम्भे से करंट ना आने का समाधान हो सके।
शिव शंकर गुलाटी ने तुरंत गौभक्तों के सहयोग से जे सी बी मशीन, नमक , कपड़े, की व्यवस्था कर गौमाता को मौजूद गौभक्तों ने मिलकर हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। इस पुन्य में ए डी एच आर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, संघ पदाधिकारी उमाशंकर वार्ष्णेय, ए डी एच आर के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार वार्ष्णेय, आदि का काफी सहयोग रहा ।