अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का प्रतापगढ़ में स्थानतरण होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया
अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का अपर पुलिस अधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ में स्थानतरण होने पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक को फूल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
जनपद अम्बेडकरनगर में नियुक्ति (दिनांक 26.03.2021 से- 17.12.2023 तक) के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किए गए सराहनीय प्रयासो की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधि0/ कर्म0 गण उपस्थित रहे।