रुड़की। हरिद्वार हरकी पैड़ी के पास में ही एक युवक रजत उम्र 26 वर्ष निवासी शिवनगर कॉलोनी पानीपत अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने के लिए आया था। घूमने के दौरान वह हरकी पैड़ी पर पहुंचे, यहां से गंगा का अच्छा नजारा देख युवक अपने दोस्तों के साथ पानी के पास पहुंचा। तभी अचानक से गंगा के तेज बहाव के साथ युवक गंगा में बह गया। दोस्तों द्वारा हरिद्वार पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों को इसकी जानकारी दी। गोताखोरों ने रजत की काफी तलाश की, लेकिन रजत कहीं भी नहीं मिला।
आज लगभग एक महीने के बाद रजत का शव रुड़की से बरामद हुआ है। रुड़की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है, वहीं रुड़की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन भी पानीपत से रुड़की पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है। बीते तीन चार दिनों से जिले में तेज बारिश का दौर जारी था, जिसके चलते गंगा नदी का जलस्तर भी उफान पर पहुंचा हुआ था। इसी के चलते अनुमानित किया जा रहा है, कि गंगा के तेज बहाव के कारण युवक का शव गंगा की लहरों के साथ रुड़की तक पहुंच गया।