रुड़की के मोहनपुरा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड की बच्चों की अश्लील वीडियो
रुड़की। सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज किया है। साथ ही उसे हिरासत में लेकर मोबाइल भी जब्त कर लिया। सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील वीडियो को लेकर सख्ती बरती जा रही है। देशभर में ऐसी वीडियो पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड पोर्टल, दिल्ली की ओर से नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिल्ली की टीम को जानकारी मिली कि रुड़की के मोहनपुरा निवासी एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों की वीडियो अपलोड कर दी।
पूरी जानकारी जुटाने के बाद दिल्ली की टीम ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस मंगलवार को युवक के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर चेक किया तो वीडियो मिली। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आयुष आर्या निवासी मोहनपुरा, रुड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कोतवाली से नोटिस देकर जमानत पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।