रुड़की में आम आदमी पार्टी ने किया मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जानिए वजह
रुड़की। शहर में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया है, आप पार्टी का कहना है कि uksssc भर्ती घोटाले में जांच कर रही एसटीएफ बीजेपी पार्टी के दबाव में है, जिसके चलते वह बड़े नाम उजागर नहीं कर रही है। .युवाओं का लगातार अहित हो रहा है, आपको बता दें कि uksssc भर्ती घोटाला मामले में अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और आए दिन एक नए चेहरे की गिरफ्तारी की जा रही है।
भर्ती घोटाला मामले में बड़े- बड़े चेहरे शामिल है, जिसके चलते आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज रुड़की शहर में यूकेएसएसएससी घोटाले के विरोध में मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह द्वारा बताया गया कि भर्ती घोटाले में एसटीएफ जो जांच कर रही है, उससे आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो रही है, लेकिन एसटीएफ बीजेपी सरकार के दबाव में है, जिसके चलते वह बड़े नामों को सामने नहीं रख रही है।
प्रेम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, जिसके चलते वह आप पार्टी के नेताओं को बदनाम करने में जुटी हुई है।