राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी के संगठन में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं को पहली लिस्ट में मौका दिया गया है। आप पार्टी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में देवदर से भीमाभाई चौधरी, सोमनाथ से जगमल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा, बेचराजी से सागर रबारी, राजकोट ग्रामीण से वशराम सगठिया, कामरेज से राम धदुक, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया, गरियाधारी से सुधीर वाघानी, बारदोली से राजेंद्र सोलंकी, नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर राज्य में 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है, साथ ही कहा है कि हर एक बेरोजगार युवा को यह मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने का वादा भी राज्य से किया है।

दिल्ली के सीएम व आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं के आने के दौरान यदि पेपर लीक होता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कदम उठाने के साथ ही प्रश्नपत्र लीक होने पर भी रोक लगाई जाएगी, और दोषियों को दंडित करने के लिए कानून भी बनाया जाएगा।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *