54 वें डिस्टिक असेंबली व साधिका अवार्ड सेरेमनी में अलीगढ़ मंजरी ने डायमंड अवार्ड व कई पुरस्कार जीते
दो परिवारों को मिला राशन का अवार्ड
सभी परिवारों ने खुशी जताते हुए एक- दूसरे को दी बधाईयां
अलीगढ़। इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी को आगरा में आयोजित 54 डिस्टिक असेंबली व अवार्ड सेरेमनी साधिका में डायमंड अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान साधिका सेरेमनी में पूजा सोमानी को वेस्ट सीजीआर,सुनीता वार्ष्णेय को वेस्ट जेडपीसी,निधि अरोरा को वेस्ट सेक्रेटरी,वंदना गुप्ता समहिता को वेस्ट आईएसओ पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वहीं अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ को डीसी फेवरेट प्रेसिडेंट अवॉर्ड मिला और ट्रेजरार युक्ति अग्रवाल को अप्रिशिएसन अवार्ड,हिसाब किताब बुक अवार्ड धन कुबेर अवार्ड प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त आईडब्लूसी अलीगढ़ मंजरी को वेस्ट वेबीनार व वेस्ट प्रोजेक्ट के रूप में दो परिवारों को राशन का भी अवार्ड मिला। इस गरिमामयी अवसर पर सभी ने खुशी जताई व एक दूसरे को बधाइयां दी।