अलीगढ़ का जिला चिकित्सालय खुद पड़ा बीमार, जिसे इलाज की है दरकार
मोबाईल टार्च की रौशनी में हो रहा है मरीजों का उपचार
अलीगढ। मलखान सिंह जिला अस्पताल वर्तमान में खुद बीमार पड़ा हुआ है और इसे इलाज की दरकार है। यहां इमरजेंसी में 14 घंटे बिजली गुल रही और फिर मरीजों का उपचार मोबाइल की टार्च से किया गया। सूत्रों की मानें तो सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सभी अस्पतालों को निर्देश है कि वह मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए लेकिन अधिकारी उनकी इस मंशा को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह पर आए दिन मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी ऑक्सीजन प्लांट बंद हो जाता है तो कभी बिजली गुल हो जाती है।आपको बता दें कि यहां शनिवार को देर रात जिला अस्पताल में मरीजों का मोबाइल की टॉर्च जलाकर इलाज किया गया जो वास्तव में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान लगा रहा है।