भेड़िये के हमले से वृद्धा की मौत, छह लोग जख्मी
महमूदाबाद (सीतापुर)। सदरपुर थाना क्षेत्र में भेड़िये के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं छह लोग जख्मी हो गए। भेड़िये ने एक बकरे को भी निवाला बना लिया है। दहशतजदा लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। कई लोगों ने अपने बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वन विभाग इन घटनाओं से अंजान है।
अगले दिन इसी गांव के वसीम का पुत्र बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िये ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए। धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम के बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया। नित्यक्रिया के लिए गईं कैसरजहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर एक के बाद एक सिलसिलेवार भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। इन लोगों ने निजी डॉक्टरों से इलाज कराया है।