रुड़की

अंकिता भंडारी हत्याकांड- लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की

रुड़की। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, पूर्व सैनिक संगठन, महिला संगठन, गढ़वाल सभा समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही कैंडल मार्च निकालकर हाईवे पर लगाया सांकेतिक जाम, गंगनहर के घाट पर दी श्रद्धांजलि।

मंगलवार को वाल्मीकि चौक से शुरू हुआ कैंडल मार्च एसडीएम चौक, रुड़की टाकीज चौक, सिविल लाइंस, चंद्रशेखर चौक से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर पहुंचा। यहां अंकिता भंडारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उत्तराखंड आंदोलनकारी हर्ष प्रकाश डाला ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।
राज्य आंदोलनकारी कमला बमोला ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। चेतावनी दी कि 15 दिन में आरोपियों को फांसी नहीं दी गई तो आमरण-अनशन शुरू किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। साथ ही मिलिट्री चौक के पास सांकेतिक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अनुराग सिंह कंडवाल, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, भगवान सिंह बिष्ट, भरत सिंह नेगी, सुहागा देवी, सुशीला मनेला, प्रतिभा चौहान, सरोजिनी, सावित्री नौटियाल, सुरेशी रावत आदि मौजूद रहे।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *