राष्ट्रीय

NEET पेपर लीक केस में हुई एक और गिरफ्तारी

नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले के तार अब झारखंड के हजारीबाग, रांची और देवघर से भी जुड़ गए हैं. बिहार पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओयू) ने शनिवार को इस केस में एक और गिरफ्तारी की है. झारखंड के देवघर से सॉल्वर गैंग के सदस्य पिंटू को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पांच अन्य को भी हिरासत में लिया गया. ये सभी आरोपी बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं, जो देवघर में किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे.

पिंटू के साथ 5 और को भी हिरासत में लिया गया
शनिवार को बिहार पुलिस की टीम ने हजारीबाग में भी नीट (यूजी) के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जांच की. बताया जा रहा है कि लीक हुए पेपर का सॉल्वर गैंग रांची और हजारीबाग से ऑपरेट कर रहा था. जांच के दौरान जब पुलिस देवघर पहुंची तो पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया. पिंटू के साथ पांच अन्य लोग भी यहां पिछले कुछ दिनों से मजदूर बनकर रह रहे थे. बिहार ईओयू की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

चिंटू-पिंटू ने अभ्यर्थियों को बांटे थे प्रश्न पत्र
खबर है कि पिंटू ने ही लर्न प्ले स्कूल में पेपर लीक की सारी व्यवस्था की थी. 5 मई की सुबह करीब नौ बजे चिंटू के ही मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उत्तर आए. बाद में एक अन्य आरोपी चिंटू ने प्रश्न पत्र और उत्तर प्रिंट कर छात्रों को रटने के लिए दे दिया. बताया जा रहा है कि पेपर लीक का सरगना संजीव मुखिया ने चिंटू-पिंटू को पटना की सारी जिम्मेदारी दे रखी थी. अभ्यर्थियों को रटा लगवाने के बाद चिंटू और पिंटू ने सभी को कार से परीक्षा केंद्र तक छोड़ा था।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *