कार्तिकेय 2 हिट होते ही लगी अनुपमा परमेश्वरम की लॉटरी, हाथ लगी बिग बॉलीवुड फिल्म
साउथ फिल्म स्टार अनुपमा परमेश्वरम हाल ही रिलीज हुई अपनी फिल्म कार्तिकेय 2 की सफलता का स्वाद ले रही हैं। इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही साउथ सिनेमाई बॉक्स ऑफिस से करीब 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम हासिल कर ली। जबकि फिल्म को हिंदी भाषा में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हैरानी की बात ये है कि फिल्म आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के बीच भी हिंदी दर्शकों को खींच थियेटर्स ले गई। यही नहीं, फिल्म के हिंदी रिलीज के तुरंत बाद ही मेकर्स को स्क्रीन्स में भारी बढ़ोतरी करनी पड़ी है। जिसकी वजह से निखिल सिद्धार्त और अनुपमा परमेश्वरम ने पहले दिन जहां हिंदी थियेटर्स से कुल 7 लाख रुपये कमाए थे तो तीसरे दिन ये आंकड़ा बढक़र 1.10 करोड़ रुपये हो गया था।
अब चर्चा है कि कार्तिकेय 2 की लीड स्टार अनुपमा परमेश्वरम ने लोगों का खासा ध्यान खींचा है। जिसकी वजह से हिंदी मेकर्स भी अदाकारा को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच करने लगे हैं। हाथ हाल ही में एक धमाकेदार बॉलीवुड फिल्म लगी है। साउथ मीडिया से सामने आ रही खबरों की मानें तो चर्चा है कि कार्तिकेय 2 की बंपर सक्सेस के बाद फिल्ममेकर्स एक्ट्रेस के पास अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा को कई बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है। बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच निर्माता अपनी फिल्मों के लिए अब साउथ सितारों की ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं।
सुनने में आया है कि रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा के बाद अब मेकर्स की अगली पसंद अनुपमा परमेश्वरम हैं। जो अपनी सिंपलसिटी और एक्टिंग स्किल्स से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। हालांकि अभी अदाकारा को किस फिल्म के लिए ये ऑफर गया है। इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हम उम्मीद करते हैं कि अदाकारा की इस बॉलीवुड फिल्म को लेकर जल्दी ही पुख्ता जानकारी सामने आ सके।