सुल्तानपुर में किसानों को मिली बड़ी राहत, जिले में लगाए जाएंगे 54 नए राजकीय नलकूप
सुल्तानपुर। जिले में किसानों को बड़ी राहत मिली है, यहां पर सिंचाई की समस्या से परेशान किसानों को निजात मिली है। जिले में 54 नए राजकीय नलकूप लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। नए राजकीय नलकूपों की स्थापना के प्रोजेक्ट में मंजूरी मिल चुकी है, इसके बाद अब जिले में इसी वर्ष नए नलकूप लगा दिए जाएंगे। दरअसल जिले में 300 से ज्यादा राजकीय नलकूपों की स्थापना की गई है, लेकिन इसमें से बहुत से नल पुराने हो चुके है, जिसके चलते उनसे पानी नहीं आ रहा है। अधिक नलकूपों में पानी न आने के कारण किसानों की सिंचाई से संबंधित परेशानियां बढ़ी हुई थी, कई समस्या के बारे में कई बार प्रशासन को प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन उन पर किसी प्रकार से भी अमल नहीं किया गया था।
अब इस वित्तीय वर्ष में जिले में 54 नए राजकीय नलकूपों की स्थापना को लेकर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। नलकूप निर्माण खंड के अधिकारियों के मुताबिक हर नलकूप पर लगभग 40 लाख रुपये व जीएसटी का खर्च आएगा। इसके अनुसार 54 नलकूपों पर कुल 21.60 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। नए नलकूपों की स्थापना के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद अब किसानों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।
जहां किसानों को नलकूप खराब होने के कारण सिंचाई करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी के न मिल पाने के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा था, लेकिन अब जल्द ही 54 नए नलकूपों से सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।