लक्सर में होगी भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक
हरिद्वार। लक्सर में होने वाली भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की तैयारी को लेकर जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि 11 और 12 फरवरी को लक्सर में दो दिवसीय जिला कार्यसमिति आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस बार जिला कार्य समिति दो दिवसीय निश्चित की गई है। जिसमें जिला पदाधिकारियों का रात्रि प्रवास भी उक्त स्थल पर ही होगा। उन्होंने बताया कि नव मनोनीत पदाधिकारियों की यह प्रथम कार्यसमिति है। अतः इस कार्य समिति में प्रतिभाग करने वाले समस्त पदाधिकारी अपने आगामी कार्यक्रमों के साथ-साथ मंडल और बूथ स्तर तक की टीमों के गठन पर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिला कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे।
जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जिला कार्यसमिति में जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं समस्त जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को कार्य समिति बैठक की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा मोर्चों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौधरी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इंजीनियर एजाज मौजूद रहे।