सुल्तानपुर। कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए चल रही तैयारियों के बीच जिले में बूस्टर डोज समाप्त हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज की डिमांड भेजी है। तीन से चार दिन में बूस्टर डोज की खुराक जिले में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिले में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। 15 दिन पहले जिले में बूस्टर डोज के रूप में लगाई जाने वाली कोवैक्सीन समाप्त हो गई थी, जबकि कोविशील्ड की 1170 डोज बची थी। जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन जागरूक लोग बूस्टर डोज लगवाने पहुंच भी रहे थे। इस बीच बृहस्पतिवार को कोविशील्ड की डोज भी समाप्त हो गई। बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंचे कुछ लोगों को निराश लौटना पड़ा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय ने बताया कि कोवैक्सीन के साथ ही कोविशील्ड की डोज भी समाप्त हो गई है। वैक्सीन मंगवाने के लिए डिमांड भेजी गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की तीन से चार दिन में बूस्टर डोज मिल जाएगी।