रुड़की। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही सभी राजनैतिक दलों, निर्दलियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को मौसम साफ रहने से चुनाव प्रचार में भी तेजी देखी गई। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली के नेतृत्व में डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है।
शनिवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चेयरमैन हाजी दिलशाद अली ने जनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके साथ मुमताज अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, फुरकान अंसारी, संजीव कुमार, आदेश कुमार, यासीन अहमद, मोहम्मद सुल्तान, इरशाद अहमद, मोहम्मद यामीन, नौशाद अली आदि शामिल रहे