भगवानपुर

भगवानपुर नगर पंचायत ब्लॉक सभागार में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया 

भगवानपुर। आज भगवानपुर नगर पंचायत ब्लॉक सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध राकेश के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान एवं समाज सेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे डाक्टर अजित तिवारी एम.बी.बी.एस.एम.एस.एम.सी.एच.सर्जिकल.आन्कोलॉजी (स्वर्ण पदक) श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल उन्होंने लोगो को कैंसर के बचाव हेतु कई महत्वपूर्ण बाते बताई। वही बसपा नेता सुबोध राकेश ने बताया कि कैंसर की जो बीमारी है वह बहुत हानिकारक है।

जिसकी वजह से इंसान की जान भी जा सकती है हमारे बड़े भाई स्वर्गीय सुरेन्द्र राकेश ने इस बीमारी से जूझते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे। हमने बहुत करीबी से इस कैंसर जैसी बीमारी को करीब से देखा है। मैं सभी भगवानपुर वासियो से अपील करता हूँ की अगर किसी को इस तरह की कोई बीमारी हो तों उसको समय रहते हुए डॉक्टर से सम्पर्क करे। जिससे जल्द ही अपने आप ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

डॉक्टर अजीत तिवारी एमबीबीएस कैंसर सर्जन का पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने फूल माला और शाल देकर स्वागत किया। और समस्त सभासदों का एवं सभागार में आए हुए सभी डॉक्टरो और समाजसेवीयों का डॉ अजीत तिवारी एम.बी.बी.एस. एम.एस.एम.सी.एच.सर्जिकल.आन्कोलॉजी (स्वर्ण पदक) के माध्यम से प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत कराया गया।

इस मोके पर सुमित प्रजापति,मोनू चौधरी,प्रिया,संतोष ऑनकोलॉजी कॉर्डिनेटर,त्रुषि,विक्की गुप्ता,डॉक्टर सौरभ प्रजापति,नीतीश,चेतन,मयंक दिवाकर,शुभम,लोकेंद्र, गुलबहार सभासद, मोकम सिंह सभासद फरमान सभासद प्रतिनिधि अयूब सभासद गुलशेर सभासद इरफान भाई, डॉक्टर अमीर आलम सभासद प्रतिनिधि, मांगेराम सभासद प्रतिनिधि भूरा पंडित सभासद प्रतिनिधि,अजय गोयल सभासद, आशीष धीमान सभासद, डॉक्टर जीशान अली, डॉ राजेश सैनी, नरेश प्रधान,डॉ अजय सैनी,डॉक्टर भारत कपिल,डॉक्टर रोहित सैनी,डा इकरान,और समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे।

Aanand Dubey / Sanjay Dhiman

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *