भगवानपुर गागलहेड़ी मार्ग के पास एक पेट्रोल पंप पर कार में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर पाया काबू
भगवानपुर। गागलहेड़ी मार्ग के पेट्रोल पंप पर एक कार हादसे का शिकार हो गई, दरअसल कार में एक परिवार सवार था, जो गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आया हुआ था। हरिद्वार से गंगाजल लेने के बाद वह वापस जा रहे थे, वापसी के दौरान कार पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची, कि तभी अचानक से कार में आग लग गई।
कार में आग लगने से पेट्रोल पंप में हड़कंप मच गया, मौके पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। पुलिस के आने से पहले पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों व कर्मियों द्वारा कार पर धक्का मार कार को पेट्रोल पंप से दूर कर दिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टाला गया।
कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। कुल पांच लोग कार में सवार थे। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह द्वारा बताया गया कि पेट्रोल पंप पर कार में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।