मोबाइल टावर से सामान चोरी में केस दर्ज
रुड़की। मोबाइल टावर में चोरों ने दो बार धावा बोलकर कीमती सामान चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सिविल लाइंस कोतवाली को जीएमएस रोड देहरादून निवासी शक्ति चौहान ने तहरीर देकर बताया कि बेलड़ी साल्हापुर और ढंडेरी में 12 दिसंबर, कोर कॉलेज के पास 4 जनवरी को चोरों ने जियो कंपनी के टावर से बैटरी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर टावर में चोरी करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।