मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर लक्ष्य सेन को दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज अंतिम दिन है, गेम के अंतिम दौर में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता है। लक्ष्य सेन के स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें जीत की बधाई दी है। बर्मिघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के एनजी जे योंग को मात दी। लक्ष्य ने तीन राउड तक चले गेम में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। सीएम धामी ने लक्ष्य को जीत की बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
इस दौरान सीएम ने लक्ष्य सेन के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। खेल के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में आज बैडमिंटन महिला टीम से पीवी सिंधु ने भी स्वर्ण पदक जीता है। आज राष्ट्रमंडल खेल के अंतिम दिन भारत को बैडमिंटन में बड़ी उपाधि मिली है, एक ओर जहां पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, तो वहीं दूसरी ओर लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी जे योंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।