रुड़की में भर्ती घोटाला मामले में कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रुड़की। भर्ती घोटाला मामले में कांग्रेस कमेटी की ओर से मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार का पुतला भी फूंका, व जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कमेटी के सदस्यों ने भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इतना ही नहीं बल्कि महानगर अध्यक्ष कलीम खान ना बीजेपी सरकार पर भर्ती घोटाला, पेपर लीक, सहकारिता, शिक्षा विभाग, विधानसभा समेत कई विभागों में अपने लोगों को भर्ती करने का आरोप लगाया।
महानगर अध्यक्ष ने आगे बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम और बीजेपी के लोगों ने गलत तरीके से गलत लोगों को भर्ती करवाया है। इतना ही नहीं बल्कि अपने चाहने वालों को आगे किया है। भर्ती के लिए जो पात्र लोग थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बीजेपी सरकार पेपर से पहले ही पेपर लीक के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लालच देकर पैसे कमा रही है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए भी कहा। कांग्रेस कमेटी की ओर से चंद्रशेखर चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्रियों से लेकर सांसद आदि मौजूद रहे।