राजनीति

महंगाई व रोजगार के सवाल पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं के साथ छल कर रही -हरीश रावत, पूर्व सीएम

कांग्रेस ने भाजपा की नीतियों के विरोध में चार महीने का प्रदर्शन कार्यक्रम किया तय

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी रिक्त पदों को भरने में हो रहे विलंब के विरोध में राजीव गांधी काम्प्लेक्स डिस्पेंसरी रोड़ से गांधी पार्क तक पद यात्रा निकाली। पदयात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि ये सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है। दो करोड़ नौकरी देने के नाम पर केवल छल कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों ने ही नौजवानों को धोखा ही दिया है उत्तराखंड वीरों की भूमि है जहां पहाड़ के हर घर एक सेना का जवान है हमारे उन जवानों के साथ छल किया। अग्निवीर योजना लागू करके सेना का सम्मान क्या होता है शायद ये इनको नही पता। जब तक ये गूंगी बहरी सरकार युवाओं के हक की बात नही करेंगी तब तक ये 75 साल का हरीश रावत इनके लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं स्ट्रेचर में बैठ कर युवाओं ,किसानों ,महिलाओं व दलित उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाता रहूँगा ।

महिला उत्पीड़न ,युवकों के साथ सरकार छल कर रही है ,राज्य में निवेश भी जुमलों में हो रहा है नेहरूजी ,इंदिरा गांधी ,ने राजीव गांधी हमे बी एच सी एल ,आई डी पी एल ,एच एम टी जैसे उद्योग दिये थे उन्हें बंद किया जा रहा है । युवाओं की नियुक्तियों की परीक्षा ,आवेदन सहित परिणाम देने तक में जानबूझ कर गोलमाल किया जा रहा है । पूर्व सीएम ने चार माह के लिए महिला सम्मान ,किसानों के बकाया भुगतान ,युवाओं व दलित सम्मान के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा भी कर डाली । 11 दिसंबर को हरिद्वार में किसानों के बकाया भुगतान के लिए पदयात्रा होगी।

प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ साथ हम बेरोज़गारों ,किसानों ,महिला सम्मान यात्रा अपने अपने इलाक़ों में भी निकालेगे । उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि चारों शंकराचार्यों भी सरकार अपमान कर रही है ।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सजवान ,महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, सुरेंद्र कुमार, रामयश सिंह सतपाल भर्मचारी, सुरेंद्र सिंह सजवाण, गोदावरी थापली, महेंद्र नेगी गुरुजी, गरिमा दसौनी, शीशपाल बिष्ट, अभिषेक भंडारी, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, उर्मिला थापा, अशोक वर्मा, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, राकेश नेगी, रितेश छेत्री, पीयूष जोशी, सतीश पंत, अभिषेक बिष्ट, अरसद, अजय रावत, सोनू बिष्ट, सौरव रावत, मयंक रावत, अमित कुमार, प्रांजल, श्याम सिंह चौहान, मोहन भंडारी , हरीश जोशी, हरिओम भट्ट, ओम प्रकाश सती बब्बन, अभिषेक भंडारी, उज्ज्वल, हरजोत, सुबोध, मुकेश बसेरा, चंद्र कला नेगी, मीना रावत, अमरजीत सिंह, मोहन काला, लखपत बुटोला, पूरन सिंह रावत, नीनू सहगल, मथुरा दत्त जोशी, मदन लाल, मुकेश, अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी, सुशीला, रितेश जोशी, नजमा खान, राधा, कृष्णा नेगी, कौशल्या देवी, मधु सबरवाल, सावित्री थापा, मंजू आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, 7505953573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *