जुलाई से उज्जैन में शुरु होगी देश की सबसे बड़ी भोजनशाला
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में महाकाल महालोक के निमज्र्ञण के बाद व्यवस्थाओं में सुधार जारी है। अब खबर है कि जुलाई में बाबा महाकाल के भक्तों को भोजनशाला की बड़ी सौगात मिलने वाली है। यह देश की सबसे बड़ी भोजनशाला होगी, जिसमें लगभग एक लाख श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्म ने बताया यह देश की सबसे बड़ी भोजनशाला होगी, जिसमें प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त भोजन कर सकेंगे। करीब 40 हजार वर्गफिट में बन रही भोजनशाला पूरी तरह हाईटेक होगी। खाना बनाने की लगभग चार करोड़ की अत्याधुनिक मशीनों से लैस दो मंजिला भोजनशाला को इस साल की एक जुलाई से शुरु करने का लक्ष्य है। मशीनें खरीदने से लेकर इसके निर्माण तक सभी कार्य दानदाताओं की मदद से किया जा रहा है।