भगवानपुर। रेल ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर से एक युवक का शव बरामद किया गया है, युवक के मुंह, सिर, नाक आदि से काफी खून बह रहा था। रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी, लोगों ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया, और आसपास छानबीन की। छानबीन के दौरान पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक की भी तलाशी ली, लेकिन उसके पास से भी कुछ नहीं मिला। रेलवे ट्रैक पर इस तरह से शव मिलने से आसपास हड़कंप मच गया है। दिन- दहाड़े शव पड़ा है, और किसी को कानों कान कोई खबर भी नहीं है।
युवक के सिर, मुंह से खून को देख पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हो सकती है। हालांकि इस बात की सही तौर से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अनुमान यहीं लगाया जा रहा है। जिस तरह से युवक के सिर, मुंह पर चोट लगी है, उससे यहीं अनुमान लगाया जा रहा है।