जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग
रुड़की। बुक्कनपुर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में हो रही जलभराव की समस्या और गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया कि नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण ग्रामीण गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी गांव से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
दुर्गंध व संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने लक्सर बीडीओ को गांव में हो रही गन्दगी, जलभराव की समस्या ठीक करने को कहा। इस दौरान मतलूब हसन, गुलफाम, तालीम, काला, नीटू, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।