सुल्तानपुर में नहीं घट रहे डेंगू के मामले, जांच में सामने आए 20 नए मामले
सुल्तानपुर। डेंगू के मामले कम होने की वजाय और बढ़ रहे है, आए दिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ ही रही है। जहां अब मौसम में पूरी तरह से बदलाव हो चुका है, वहां अभी भी डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। स्वस्थ्य विभाग से लेकर सभी की मुश्किले बढ़ी हुई है, सभी डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से परेशान है। इस मौसम में जहां जुखाम- खांसी के मरीज मिलते थे, तो वहां इनके साथ ही डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है। यह सब देख डॉक्टर भी हैरान है। सुल्तानपुर जिला अस्पताल की पैथौलॉजी और मलेरिया विभाग की ओर 126 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से 20 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए है।
यह देख सभी हैरान है, कि इस मौसम में भी डेंगू के मरीज मिल रहे है। मौसम पूरी तरह से सर्द हो चुका है, अब डेंगू के मामलों की कोई गुंजाइश ही नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी डेंगू के मामले मिल ही रहे है, यह वाक्य ही चिंता का विषय बन चुका है। हालांकि इस पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में बदलाव आ चुका है। सर्द मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है, अब जल्द ही डेंगू पर भी नियंत्रण लग जाएगा।