सीबीआरआई स्टाफ क्लब और लेडीज क्लब के द्वारा किया गया दिवाली मेले का आयोजन
रुड़की। रुड़की के केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की आवासीय कॉलोनी शांतिनगर में दीपावली के लिए मेला आयोजित किया गया है। आयोजित हुए मेले का उद्घाटन संस्थान के निवर्तमा निदेशक डॉ. अंजन रे और संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर आर. प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।
यह जो मेला आयोजित किया गया है वह दिवाली मेले का आयोजन सीबीआरआई स्टाफ क्लब और लेडीज क्लब के द्वारा किए गए थे। सीबीआरआई स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. प्रदीप चौहान ने कहा कि मेले में कई प्रकार की स्टॉलें लगाई गई है, जिन स्टोंलों पान, हस्तशिल्प आदि की स्टॉल लगाई गए थी। साथ ही इस दौरान संस्थान के काम करने वाले बच्चों ने बेबी शो, फैंसी ड्रेस, नृत्य एंव लघुनाटिका शामिल की गई थी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने फैंसी ड्रेस शो के माध्यम से लोगों को कई संदेश दिए।
मेले में आए हुए लोगों ने अलग- अलग स्टॉलों में लगी सभी प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया और बच्चों के साथ फैंसी शो और नृत्य आदि का खूब लुफ्त उठाया।
इसके अलावा मेले में कई शो के विजेताओं को डॉ. अंजन रे, निदेशक तथा नवनियुक्त नेदशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार, सरला संरक्षिका लेडीज क्लब ने जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया, इस दौरान सचिब सटाफ कल्ब डॉ. प्रदीप चौहान ने भूपेंद्र कुमार, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।