सुल्तानपुर में इस माह बारिश नहीं होने से धान की रोपाई का काम हुआ ठप
सुल्तानपुर। इस साल जुलाई माह में बारिश न होने की वजह से धान की रोपाई का काम ठप हो गया है। जनपद में सिर्फ 30 प्रतिशत किसान ही धान की रोपाई कर पाए है। इन किसानों के खेतों में भी दरारे पड़ने लग गई है, हालांकि यह सभी पाइप के माध्यम से खेतों में पूरा पानी डाल रहे है, लेकिन तभी भी खेतों में उचित नमी न बन पाने के कारण दरारे पड़ने लग गई है। फसल सूखने की कगार पर आ गई है।
तेज धूप से खेतों में पड़ने लगी दरारे
धान की फसल को बारिश के पाने की सख्त जरुरत है। यदि कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसानों की लाख कोशिश के बाद भी फसल सूख जाएगी। तेज धूप के चलते धान की फसल खराब होने लग गई है और खेतों में दरारे पड़नी शुरु हो गई है। किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर लगातार सता रहा है। जिले में धान की रोपाई का लक्ष्य एक लाख हेक्टेयर से अधिक है। जून माह में बारिश को देख यहां के किसानों ने धान की रोपाई कर दी थी, लेकिन जुलाई माह में अभी तक बारिश न होने की वजह से धान की रोपाई करने वाले किसानों की फसल सूखने लगी है।
किसान कर रहे बारिश होने का इंतजार
जिन किसानों ने धान की रोपाई नहीं की थी वह किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे है कि कब बारिश हो और कब वह रोपाई कर सके। अभी जिन किसानों ने रोपाई नहीं की है उनको धान की रोपाई करने में डर लग रहा है, कि कहीं और किसानों की तरह ही उनकी फसल सूखने न लग जाए।