हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की जिंदा जलकर हुई मौत
रुड़की। एक डंपर चालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं परिचालक बुरी तरह झुलस गया है, उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। डंपर आग में पूरी तरह से झुलस चुका है। पुलिस के मुताबिक देर रात भगवानपुर लालावाला निवासी डंपर चालक गयूर व परिचालक तालिब निवासी मानुबास माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। चालक ने डंपर से मिट्टी खाली करने के लिए हाइड्रोलिक उठाई। जैसे ही हाइड्रोलिक उठाई वैसे ही डंपर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर आ गया, और पूरे डंपर में आग लग गयी। मौके पर ही चालक की आग में झुलसने से मौत हो गई।
जबकि परिचालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिचालक की हालात भी काफी नाजुक है, वह भी आग में पूरी तरह से झुलस रखा है। चालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माधोपुर के पास हुए हादसे से सभी की आंखे नम हो रखी है। चालक कैसे आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। यह नजारा बेहद खौफनाक था।