रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के एक घर में घुसकर एक युवक ने पिता और बेटे पर हमला कर दिया, जिसमें बेटे को काफी चोट आयी है। बेटे ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा चुका है, आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी हरपाल सैनी ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने घर पर परिजनों के साथ बैठा हुआ था, इतने में कलियर निवासी अमित उसके घर पर आया, और गाली- गलौज करने लग गया।
परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो वह उनपर हमलावार हो गया। जोर- जोर की आवाज सुनकर बेटा बाहर आया तो उसने देखा आरोपी अमित उसके पिता से साथ झगड़ रहा है। शोर की आवाज सुन पूरा महौला इकट्ठा हो गया, और हरपाल सैनी के घर पर आ पहुंचा। जहां अमित हरपाल के साथ झगड़ रहा था, तो बीच में बेटा अपने पिता की साइड से आया, अमित ने हरपाल के बेटे को धक्का दे दिया, जिससे हरपाल को काफी चोट आ गई। इतने में जमा हो रखी भीड़ ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ओर कदम ही बढ़ाए थे, कि वह मौका देख फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।