दो साल बीतने पर भी ग्राम बिहरोजपुर में नहीं लग पाया नया ट्रांसफार्मर
अम्बेडकरनगर। ग्राम बिहरोजपुर के पुरवा पहराजपुर में काली-चौरा के पास 25KVA ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस पर काफी भार हो रखा है। इस भार के कारण ट्रांसमीटर कभी भी जल जाता है, जिससे बिजली की समस्या उत्तपन्न हो जाती है, और पूरे इलाके को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र विधायक विकास निधि से नए ट्रांसफार्मर के लिए धन अवमुक्त कराकर उक्त समस्या ग्रामसभा-विहरोजपुर के पुरखा पहराजपुर में काली-चौरा के पास के स्थान पर 63KVA ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए विधायक राममूर्ति वर्मा ने अपने लेटर पैड लिखकर मुख्य विकास अधिकारी को दिए, लेकिन आज भी ग्रामीणों की बिजली की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।
गौरतलब है लगभग दो साल बीतने वाला है। आज भी ग्रामवासी आस लगाए हुए हैं कि ट्रांसफार्मर बदला जाएगा और रोज मर्रा की इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ग्राम वासियों की समझ में नहीं आ रहा है कि क्या दो साल विधायक निधि में रुपया नहीं आया, या फिर मुख्य विकास अधिकारी जनता को निजात नहीं दिलाना चाहते, या फिर विधायक राम मूर्ति जनता की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं । यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या जनता को गुमराह किया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर को लगवाया जाएगा।
जनता तो अपना वोट देकर विधायक और प्रधान चुनता है, ताकि विधायक और प्रधान हमारी समस्या को सुनेंगे। क्या पता था हमारे प्रधान और विधायक बेवफा निकलेंगे । उस गांव से बार- बार शिकायत की जा रही है लेकिन मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा यही लिखा जाता है की निधि से रुपया उपलब्ध करवाया जाएगा तो ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया जाएगा। अब देखना यह होगा क्या जनता को ट्रांसफार्मर लगवा कर निजात दिलाया जाएगा या फिर सिर्फ तसल्ली ही दी जाएगी।