सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सिद्धिगनेशपुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक
सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र के सिद्धिगनेशपुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट होने से घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल गांव के एक घर में सास- बहु रात के समय खाना खाकर लाइट बंद करके सो गए, तभी अचानक शार्ट सर्किट होने से छप्परनुमा आवास में आग लग गई।
आग की लपटें धीरे- धीरे घर में रखे सामान की ओर बढ़ने लगी, और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। मौके पर सास- बहु घर से बाहर निकल गए, औऱ आस- पास के लोगों को बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीण आग बुझाने में नाकाम रहे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
कड़ी मशक्कतों से आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन घर में रखे सामान को बचाया नहीं जा सका, और सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में मौजूद दोनों दंपति सुरक्षित है, उन्हें मौके पर आग का पता लगा गया, जिससे वह घर से बाहर निकल गई।