गुरुकुल विवि में प्रथम सेमेस्टर की रिपीट परीक्षाएं एक फरवरी से
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रथम सेमेस्टर की रिपीट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विवि की ओर से रिपीट परीक्षाएं चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की रिपीट परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी को समाप्त होगी।
फाइनल रिपीट सेमेस्टर परीक्षाएं के लिए फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार और कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षाएं 1:00 से शुरू होकर 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रथम सेमेस्टर की फाइनल रिपीट परीक्षाओं का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।