प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने हाथरस हादसे में घायल लोगों का जाना हाल- चाल
हाथरस। जनपद के सिकंदराउ के निकट ग्राम फूलरई में चल रहे सत्संग मे अचानक मची भगदड़ से घायल हुए काफी श्रद्धालु अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल अपने सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां उन्होंने घायल श्रद्धालुओं का हाल जाना। तथा वहां मौजूद चिकित्सकों से अनुरोध किया कि इनकी चिकित्सा और देखभाल पूरी गंभीरता के साथ की जाये ।
इस अवसर पर उनके सहयोगियों में अनिल सिंह चौहान, ओमप्रकाश , गोपाल मिश्रा, अनुराग प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।