हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से हुई युवती की मौत
सुल्तानपुर। अखंडनगर क्षेत्र के नरवारी गांव निवासी रामरूप निषाद की पुत्री निशा (20) रविवार सुबह आम के पेड़ पर चढ़कर सूखी लकड़ी तोड़ रही थी। इस दौरान वह बगल से गुजरे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से निशा की मौत हो गई।
काफी देर तक जब निशा घर नहीं पहुंची तो परिवारीजन उसकी तलाश में बाग में पहुंचे। पेड़ पर निशा का शव फंसा दिखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की आपूर्ति बंद कराकर शव को नीचे उतारा। बताया कि पेड़ पर लकड़ी तोड़ते समय घटना हुई है।