बिना डरे दें परीक्षा.. परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा – डॉ. निशंक
रुड़की। आरएनआई इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बच्चों को बिना डरे परीक्षा देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं को टिप्स दे रहे हैं, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो रही है। प्रधानाचार्य अशोक आर्य ने कहा कि मन में तय कर लीजिए की परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है और पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, देवी सिंह राणा, देवेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, प्रदीप चौहान, अभिषेक राकेश, राज कुमार कसाना, संजीव जोशी आदि मौजूद रहे।