शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका
हरिद्वार। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है, सभी इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का अच्छा फायदा उठा सकते है, साथ ही अच्छी सैलरी भी पा सकते है। 23 नवंबर यानि की कल जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी अभ्यर्थी अपने लिए रोजगार पा सकते है। कल सुबह 10 बजे से इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जरुरी दस्तावेज के तौर पर अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के साथ मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है। इसके साथ ही अभ्यर्थी पहले उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल में भी पंजीकृत होना चाहिए, और भारत सरकार के ncs पोर्टल में भी पंजीकरण होना अनिवार्य है, इसी के आधार पर अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।