झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान पर हुई हजारों रुपये के सामान की चोरी
रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगतोवाली निवासी संदीप की परचून की दुकान पर हजारों रुपये के सामान की चोरी हो गई है, संदीप ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा लिया है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, लेकिन अभी तक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का कुछ पता नही है। दरअसल संदीप की गांव में ही परचून की दुकान है, दुकान चलाकर ही संदीप अपने घर का गुजारा- बसेरा करता है। बीते दिन सुबह संदीप जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का ताला तोड़ रखा है, तो यह सब देख संदीप के होश उड़ गए।
संदीप जोर- जोर से चीखने लग गया, यह सब सुन आसपास के लोग भी संदीप की दुकान के बाहर खड़े हो गए। लोगों ने देखा कि संदीप की दुकान का ताला टूटा हुआ है। संदीप ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो हजारों रुपये का सामान चोरी हो रखा था। मौके पर संदीप ने पुलिस को बुलाकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल अभी तक चोरों के खुलासे को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आयी है।