10 लाख रुपये न मिलने पर पति ने दी पत्नी को तीन तलाक की धमकी
सुल्तानपुर। धम्मौर क्षेत्र के दिखौली गांव निवासी रियासत की बेटी नरगिर की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के भपटा गांव निवासी करमशेर के पुत्र आफताब के साथ कराई गई थी, शादी को चार साल हो चुके है। दोनों की एक बेटी भी है। शादी के चार साल बाद अब आफताब अपनी पत्नी नरगिस से 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है, इसके साथ ही एक कार की भी मांग कर रहा है। पत्नी ने जब अपने परिजनों से दहेज मांगने से इंकार कर दिया, तो आफताब अपनी पत्नी और मासूम बेटी को पत्नी के रिश्तेदारों के घर छोड़कर आ गया।
रिश्तेदारों ने यहां से नरगिस और उसकी बेटी को उसके परिजनों के पास सुरक्षित पहुंचा दिया। अब नरगिस के परिजनों और नरगिस ने यह सारी बात एसपी सोमेन वर्मा को बतायी, जिसके बाद एसपी के आदेश पर नरगिस के पति आफताब और ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और दहेज प्रताड़ना के तहत कोतवाली देहात में केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात भी कही है।