हरिद्वार के रानीपुर में युवक करता था युवती से पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म
हरिद्वार। गुरुग्राम की रहने वाली एक युवती ने रानीपुर की शुवलोक कॉलोनी में पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पता चला है की यह घटना 2019 की है, गुरुग्राम से पुलिस को मिली एफआईआर के बाद रानीपुर की कोतवाली में आरोपी युवक उसके फूफा और मां के विरुद्ध FIR दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पीड़ित युवती ने दर्ज की गई FIR में बताया कि वर्ष 2019 में शिवलोक कॉलोनी में रहने के समय वह नाबालिग थी। युवती का आरोप है कि कपिल सिंह निवासी गांव श्यामपुर कांगड़ी उसे अक्सर स्कूल आते-जाते टाइम परेशान करता था, उसने युवक के परिवार वालों को भी इस बारे में बताना चाहा पर आरोपी के परिवार वाले भी उसका साथ दिया करते थे।
युवती का आरोपी है कि वर्ष 2019 में युवक ने उसको घर पर अकेला पाकर पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियों भी बनाई ली थी, जिसके बाद युवक उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। उसके बाद आरोपी युवक ने अपने फूफा से उसकी मुलाकात करवाई जिसके बाद उसने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जिसके बाद वह इस साल वह गुरुग्राम अपनी बहन के पास आ गई लेकिन मई में कपिल भी गुरुग्राम आया और उसने जबरदस्ती उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
फिर जुलाई में उसे आर्य समाज मंदिर, दुकान नंबर पांच के ब्लाक मार्केट कवि नगर गाजियाबाद ले गया, जहां उसका फूफा मौजूद था। आरोप है कि उससे कुछ कागजात पर साइन करवाकर शादी होने की बात कही। आरोप है कि तब भी फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही थी।
बाता दें कि फिर अगस्त में गुरुग्राम पहुंचे कपिल ने उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और नौ नवंबर को कपिल सिंह की मां सुनीता ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन दिल्ली बुलाया, जहां पहुंचने पर जबरन कार में बैठाकर हरिद्वार ले जाने लगे।
वह जैसे-तैसे बच निकली। गुरुग्राम पुलिस ने प्रारंभिक घटनास्थल हरिद्वार का होने के चलते केस हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।