रुड़की में फेसबुक के जरिये पति ने की पत्नी से बेवफाई, मैसेज देख पत्नी हुई हैरान
रुड़की। फेसबुक पर दोस्ती और बेवफाई के किस्से तो आम हैं, लेकिन अब फेसबुक के जरिये पति की बेवफाई सामने लाने का मामला सामने आया है। वह भी तब, जब बचपन की दोस्ती, प्यार और फिर शादी के निर्णय तक पहुंची। लेकिन, पति-पत्नी की बीच प्यार बढ़ने की बजाय शादी के कुछ समय बाद ही ‘वो’ की वजह से शादीशुदा जीवन में खलल पैदा हो गई। दरअसल, पति पर शक होने के बाद पत्नी ने फर्जी फेसबुक आइडी से अनजान लड़की बनकर पति से बातचीत की तो सारी पोल खुल गई। पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर बेवफाई के आरोप लगाए तो आपसी विवाद के इस मामले को कोतवाली पुलिस ने महिला हेल्पलाइन भेज दिया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का रुड़की बंदा रोड निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले दोनों ने कक्षा पांच से इंटर तक पढ़ाई साथ ही की थी। करीब एक साल पहले दोनों ने निकाह कर लिया। कुछ समय बाद महिला को पति के चरित्र पर शक हुआ।